अमरवाड़ा विधानसभा की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत सिंगोड़ी में ग्रामीण समूह पेयजल योजना माचागोरा की ओर से श्री सहयोगी फाउंडेशन के द्वारा ब्लॉक अमरवाड़ा से श्रीराम डेहरिया के द्वारा v,w,s,c. लेखन सामग्री के साथ फील्ड टेस्ट प्रशिक्षण दिया गया जिसमें समस्त ग्रामवासी के साथ ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य के साथ-साथ और स्व: सहायता समूह की महिलाओं ने अपनी विशेष उपस्थिति थी

