सब्जी मे थी इल्लियाँ 5 बच्चों को परोस दिया था भोजन
छिंदवाड़ा:-सच की आंखें। अमरवाड़ा विकास खंड के हाई स्कूल मे उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब शनिवार दोपहर को बच्चों के भोजन की थाली मे इल्ली वाला भोजन परोसा गया जब यह बात विद्यालय मे शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को पता लगी तो स्व सहायता समूह की महिलाओ ने भोजन को फेक दिया। भोजन फेकने के बाद विद्यालय प्रिंसिपल और सरपंच भी भोजन कक्ष मे पहुचे तो उन्हें भोजन कक्ष मे भोजन नहीं मिला हालांकि विद्यालय के ही एक शिक्षक हवनलाल उइके ने इलियों वाला भोजन देख लिया था जिसके बाद वाह प्रिंसिपल को सूचित करने पहुचे लेकिन प्रिंसिपल के आने से पहले ही भोजन को फेक दिया गया हलांकि भोजन फेकने के बाद बच्चों को पुनः भोजन बना के परोशा गया लेकिन सवाल यह उठता इन सब की अब स्व सहायता समूह पर क्या कारवाही होती हैं
इनका कहना हैं
सरपंच
दौलत धुर्वे
भोजन मे इल्ली के सम्बन्ध मे बच्चों और पालक के द्वारा बताया गया हैं की माध्यन भोजन मे इल्ली हैं फिर हमने पालक संघ की बैठक करें और समूह को हटने का निर्णय लिया हैं और उसको हटाना चाहते हैं
श्रीमती महेशी कवरेती अध्यक्ष स्व सहायता समूह
जाने अनजाने मे इल्ली निकली हैं मेरी जानकारी मे हैं पंचायत वालो ने आके पूरी रसोई देखे लेकिन किसी भी भोजन सामग्री मे इल्ली नहीं पाई गई हैं

