सौसर। बुधवार को तान्हा पोला उत्सव का पुरस्कार वितरण के साथ में समापन हुआ। सावता चैक में आयोजित पोला उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य संदीप मोहोड, जनपद अध्यक्ष संजय भूते भाजपा नेता रामकृष्णा वाकोडे, मारोती लोनारे, नरेष बोडखे, नपा उपाध्यक्ष विनोद जुनघरे, पूर्व नगराध्यक्ष नीता पार्षद मृणाली झाड़े पूर्व पार्षद मनीषा भांगे मंचासीन थे। अवसर पर बोलते हुये श्री मोहोड ने कहा कि, पोला त्यौहार किसानों के लिये उत्सव का त्यौहार होता है। पेाले के दूसरें दिन हमारे बच्चें नंदी की साजसज्जा करके पोले में आते है। यह हमारी संस्कृति और पंरपरा धरोहर है। इसे संरक्षित रखना हमारा कार्य है। पोला उत्सव में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा आकर्षक साज सज्जा के साथ में नंदीयों को लाया गया। पुरस्कार वितरण की कडी में प्रथम पुरस्कार काव्या अस्विन तांदूरकर
दूसरा भावना सचिन येमदे, तीसरा कुमार उदापुरकर, चतुर्थ काव्या अधाउ दिये गये। वही कक्षा 10 वी में अभिषेक बोबडे, कक्षा 12 वी में वैस्नवी बोबडे, वेदश्री कामड़े को दिया गया। के अलावा सभी उत्सव में षामिल बालकों को उपहार एवं चाॅकलेट का वितरण किया गया। संचालन सचिन फसाटे, संजय भांगे, तनुल सूर्यवंशी ने किया।

