जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
जनपद पंचायत जुन्नारदेव शिक्षक दिवस के उपलक्ष में पेसा ब्लॉक समन्वयक श्री चंद्रभान उइके जी का पेसा मोबिलाइजर संघ की ओर से पुष्पगुछ देकर स्वागत किया गया, यह दिन हमारे उन महान गुरु को समर्पित है जिन्होंने हमें जीवन को आकार दिया है।आपने हमें किताबी ज्ञान नहीं देते, बल्कि जीवन के मूल्य का आधार सिखाया है
आप ही ने हमें जीवन में अनुशासन, मेहनत, और ईमानदारी का महत्व, सिखाया है आपके मार्गदर्शन के बिना हमारा भविष्य अंधकारमय हो सकता है आज के दिन, हम अपने गुरू के प्रति आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने हमें सफल जीवन जीने की दिशा दिखाई
शिक्षक दिवस के इस पावन अवसर पर, हम अपने सभी शिक्षकों/ गुरु को धन्यवाद करते हैं जिन्होंने हमारे जीवन को सही दिशा दी और एक बेहतर व्यक्ति बनने में हमारी मदद करते हैं पेसा ब्लॉक समन्वयक चंद्रभान उइके जी कि उपस्थिति में सेक्टर स्तरीय खूमकाल, घाना, जम्बाकिराडी, हिरदागढ, करमोहनी बंधी सेक्टरों में पेसा एक्ट की समीक्षा बैठक ली गई जिसमें सभी ग्राम पंचायत के मोबिलाइजर उपस्थित। पेसा ब्लॉक समन्वयक महोदय द्वारा ग्राम पंचायत के अन्तर्गत आने वाले सभी राजस्व ग्राम, मजरे, टोलों कि जनसंख्या और ग्राम पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सभी मजरे टोलों के नजरिय नक्शे कि जानकारी, माह सितम्बर का प्रस्तावित दौरा डायरी एवं दैनिक डायरी जांच कि गई सभी मोबिलाईजर से पूर्व में गठित की गई ग्राम सभा और पेसा उपलब्धि, पूर्व में शांति एवं विवाद निवारण समिति द्वारा आपसी सहमति से किए गए निपटारों पर चर्चा कि गई साथ ही सभी को समझाया कि पेसा समितियों के साथ मिलकर पेसा एक्ट को धरातल पर लागू कराएं ताकि जनजातीय समाज का विकास हो सके और जनजातीय समाज की परम्परा रूढ़ी व्यवस्था को संरक्षित किया जा सके बैठक में पेसा एक्ट ब्लॉक अध्यक्ष जुन्नारदेव दिनेश भलावी सर सहभागी पेसा ब्लाक समन्वयक चंद्रभान उइके, पंचायत सचिव, सरपंच, रोजगार सहायक, समस्त पेसा मोबिलाइजर उपस्थित रहे

