भारत देश के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर सम्पूर्ण भारत देश में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है इसी क्रम में विधाता चेरिटेबल फाउण्डेशन समाज सेवी संस्था के द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना कर शिक्षक दिवस कार्यक्रम की शुरुवात की गई और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया
आयोजक विधाता चेरिटेबल फाउण्डेशन समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष अमोल रंगारे ने बताया कि देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए अच्छे शिक्षक की भूमिका अनिवार्य है
इसलिए संस्था के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है
इस अवसर पर सिमटी महाविद्यालय रिधोरा के प्राचार्य ईश्वर श्रोते सर ,सूर्यकांत डिगरसे सर, मध्यप्रदेश शासन द्वारा आचार्य की उपाधि से सम्मानित प्रेमराज लांडे सर, ज्योति देशभ्रतार मैडम , वनिता तिजारे मैडम , दीपाली ठाकरे मैडम , देवेंद्र भोंगाडे सर, रत्नमाला चरपे मैडम, नम्रता पराड़कर मैडम, भारती गुर्वे मैडम, वैष्णवी लव्हाले मैडम, जितेंद्र बावने सर, धनश्री कांबले मैडम, अंकित भक्त्ते सर, निकिता वाडबुदे मैडम, मनीषा डोंगरे मैडम, ललित देवांगन सर, नेहाल लेकूरवारे सर, अजय कड़वे सर, साजिद कुरैशी सर, संदीप घोरसे सर, पंकज मालखेडकर सर आदि इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे जिन्हे संस्था के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।

