ईसीजी एक्स-रे ,ईको, ब्लड जांच दवाइयां हुई निःशुल्क वितरित
जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता जुन्नारदेव :-भोपाल के चिरायु मेडिकल कालेज एवं हॉस्पिटल के द्वारा आज प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ शिविर का आयोजन शासकीय श्री नंदलाल सूद स्कूल में विधायक सुनील उइके के विशेष अनुरोध पर किया गया। जिसमें लगभग 5000 मरीजों में स्वास्थ्य लाभ अर्जित किया। मरीज को 150 डॉक्टर्स 100 पैरामेडिकल स्टाफ ने अपनी सेवाएं दी। जिसमें चिरायु मेडिकल कालेज एवं हॉस्पिटल द्वारा ईसीजी एक्स-रे ,ईको, ब्लड जांच दवाइयां हुई निःशुल्क वितरित की गई।शिविर में ऑपरेशन के लिए चयनित 480 मरीजों को भोपाल बस के द्वारा ले जाया गया। जिन्हें उपचार के बाद जुन्नारदेव वापस भी लाया जाएगा। शिविर का आयोजन आज भी रविवार 24 तारीख को सुबह 10:00 शाम 5:00 बजे तक होगा। सभी मरीजों को खाने के पैकेट भी वितरित किए गए। स्वास्थ्य शिविर में पेंचवेली लाइफ पैरामेडिकल कॉलेज छिन्दवाड़ा
के 33 स्टूडेंट्स ने भी अपना सहयोग प्रदान कया। तथा आंखों की जांच के लिए शासकीय अस्पताल के नेत्र सहायक यूके नेमा सीबा ऑप्टिकल के मोहम्मद याकूब ने भी चश्मे के नंबर जांच कर अपना योगदान दिया। शिविर को सफल बनाने में समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा।

