जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता छिंदवाड़ा। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक विजय पर सांसद बंटी विवेक साहू ने भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ जीत का जश्न मनाया सांसद कार्यालय में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ने ढोल धमाके के साथ महाराष्ट्र चुनाव में मिली जीत पर खुशी व्यक्त की, पटाखे फोड़े और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी कार्यकर्ता पदाधिकारी के साथ सांसद ने सभी को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत पर सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि भाजपा महायुती की जबरदस्त जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महाराष्ट्र की जनता ने अपना भरोसा जताया है और उन्हीं के नेतृत्व में बड़ी जीत मिली है।
सांसद बंटी विवेक साहू संगठन के निर्देश पर महाराष्ट्र के सावनेर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी आशीष देशमुख के पक्ष में भी प्रचार करने पहुंचे थे,परिणाम स्वरूप यहां भी भाजपा प्रत्याशी प्रचंड बहुमत से जीते सांसद ने चुनाव में अपनी भूमिका निभाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की योजनाओं को घर-घर पहुंचाया और विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने भाजपा प्रत्याशी आशीष देशमुख को प्रचंड बहुमत से विजय बनाया सांसद ने जनता का आभार व्यक्त किया ।

