जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता छिन्दवाड़ा/ 01 नवंबर 2024/ 69वें मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के स्थानीय पुलिस ग्राउंड छिंदवाड़ा में भव्य और गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद श्री विवेक बंटी साहू द्वारा ध्वजारोहण किया गया और राज्यगीत का गायन हुआ। इसके पश्चात राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद सलामी और आकर्षक मार्च पास्ट का आयोजन हुआ ।
कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई, जिसमें जिले के 6 विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया। इन प्रस्तुतियों में प्रदेश की विविध संस्कृतियों की झलक देखने को मिली और उपस्थित लोगों ने कलाकारों के प्रदर्शन की सराहना की। इसके बाद स्व-सहायता समूहों और विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का सांसद साहू एवं कलेक्टर सिंह द्वारा अवलोकन किया गया। कार्यक्रम के अंत में सांसद साहू द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहके, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ.शेषराव यादव व अन्य जनप्रतिनिधि, शहर के गणमान्य नागरिक, कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अग्रिम कुमार, आयुक्त नगर पालिक निगम सी.पी. राय, अतिरिक्त कलेक्टर श्री के.सी.बोपचे, एस.डी.एम. सुधीर जैन सहित जिला प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारी, पत्रकार और आम नागरिकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पी.जी.कॉलेज प्रोफेसर श्रीमती टीकमणी पटवारी, शिक्षक वाणी शुक्ला और श्री धीरेन्द्र दुबे ने किया।