ग्राम तेलीवट (मुर्गा बाजार), पोस्ट हिरदागढ़, तहसील जुन्नारदेव में 10 नवम्बर 2024 से ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। सभी क्रिकेट प्रेमियों को इस रोमांचक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। पंजीकरण शुल्क 751 रुपये है, और पंजीकरण 4 नवम्बर से 9 नवम्बर तक खुले रहेंगे। प्रथम विजेता को 15,001 रुपये तथा द्वितीय विजेता को 7,001 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
आयोजन समिति एवं नियमावली
आयोजन समिति में क्षेत्र के प्रमुख गणमान्य व्यक्ति शामिल हैं, जैसे कि कमलेश यादववंशी, महेंद्र सिंह उइके और योगेश साहू। प्रतियोगिता के दौरान एक खिलाड़ी केवल एक ही टीम से खेलेगा, हर मैच में 8 ओवर होंगे, और अम्पायर का निर्णय अंतिम माना जाएगा। सभी टीमें समय का ध्यान रखें और खेल भावना से इस आयोजन को सफल बनाएं।

