विप्र पुरोहित सेवा संगठन के तत्वाधान में आज गोप अष्टमी पर्व के अवसर पर वाहन रैली निकाली गई जिसका उद्देश्य गौमाता के प्रति समाज मे जनता में जागरूकता फैलाना ओर मध्यप्रदेश सरकार और भारत सरकार द्वारा गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित किया जाए ओर गौमाता को दुर्दशा से बचाया जाए।।
संगठन के अध्यक्ष पं.श्रवण शास्त्री ने बताया कि सनातन धर्म सम्राट जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री 1008 अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज जी ने गौ प्रतिष्ठा आंदोलन की जो शुरुआत की है जिसमे उन्होंने गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित किये जाने की मांग की उसी संकल्प को आगे बढ़ाते हुए विप्र पुरोहित सेवा संगठन जिला छिंदवाड़ा के आवाहन पर मप्र सन्त पुजारी संगठन एवं अखिल भारतीय महासभा , राष्ट्रीय गौरक्षा संघ, सहित समस्त हिन्दू समाज उपस्थित हुआ।
स्थानीय छोटी बाजार स्थित श्री राम मंदिर से वाहन रैली आरंभ की गई जो शहर के में रोड गोलगंज अब 12 चौक अलीगढ़ हनुमान मंदिर दशहरा मैदान ईएलसी चौक से होते हुए परशुराम वाटिका पहुंची जहां गांव ध्वज का पूजन संगठन के वरिष्ठ मार्गदर्शक संरक्षक गणों एवं शंकराचार्य जी द्वारा छिंदवाड़ा जिले के नियुक्त किये गए गौ सांसद राहुल जी द्वारा किया गया तत्पश्चात आदर्श गौशाला में जाकर गोपाष्टमी पर्व पर सभी ने गौ माता का तिलक बंधन पूजन कर आरती की गई और गौ माता को गुड़ चना पलक खाली चुन्नी इत्यादि का भोग लगाया गया इस अवसर पर सभी ने गौमाता राष्ट्र माता का नारा भी लगाया गौ माता की जय गौ हत्या बंद हो की जय जयकार की इस अवसर पर विप्र पुरोहित सेवा संगठन के पंडित दयाराम शास्त्री जी पंडित अविनाश मिश्रा जी पंडित नंदकिशोर शास्त्री जी पंडित राजेंद्र शुक्ला जी महाकौशल प्रभारी पंडित मनीष तिवारी पंडित देव कुमार शास्त्री जी पंडित राजा तिवारी पंडित चंद्र प्रताप द्विवेदी जी पंडित निशांत कृष्ण शास्त्री पंडित सचिन दुबे जी पंडित भारत दुबे जी पंडित राजू शर्मा पंडित अंकुश शास्त्री पंडित हनीश्वर पंडित अनु शर्मा जी पंडित जितेंद्र दुबे पंडित सुनील तिवारी पंडित अनुराग शर्मा जी पंडित रोहित शर्मा पंडित अखिलेश शर्मा पंडित क्षितिज तिवारी जी पंडित अर्पित पांडे जी पंडित शिव शंकर मिश्रा जी पंडित दिनेश चौबे पंडित प्रकाश शुक्ला पंडित केशव दुबे पंडित श्रीकांत शुक्ला पंडित प्रशांत मिश्रा पंडित दिलीप मिश्रा पंडित अर्पित दुबे जी पंडित गगन शर्मा जी पंडित मनोज मिश्रा पंडित विनय दुवे जी पंडित हरिओम तिवारी पंडित हर्ष पांडे पंडित सुरेंद्र दुबे जी एवं कश्यप अविनाश ठाकरे , दिनेश सूर्यवंशी , नितिन ठाकरे करण बघेल , नवीन ठाकरे जी शान्तनु सिंगारे आदि समस्त सनातन हिन्दू समाज के लोग उपस्थित हुए

