नक्शा बटांकन का आवेदन निकाले और जाँचे, उचित है तो निराकृत करें व्यावसायिक कचरा फैलाया है तो कार्यवाही करे
छिदवाड़ा - प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री जीएस धुर्वे और जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक सराफ ने संयुक्त रूप से की। उन्होंने जनसुनवाई में आये आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कई आवेदनों पर सम्बधित विभाग से तत्काल आवेदक के समक्ष जवाब मांगे। समस्या योग्य व उचित पाये जाने पर शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में कुल 105 आवेदनों पर जनसुनवाई की गई। अपर कलेक्टर श्री जीएस धुर्वे ने जनसुनवाई में मीरा बाई डाहरे के आवेदन पर गूगल मीट से जुड़े लांजी तहसीलदार को शिकायत के सम्बंध में बताया गया।साथ ही उन्होंने कहा कि यह पुराना मामला है। वर्ष 2023 में आवेदन किया था। अभी भी नक्शा बटांकन का निराकरण नही हुआ है। अगर कोई आदेश हुआ है तो सूचित करें और अगर मामला निराकरण के लिए वांछित है तो तुरंत निराकरण करें। जनसुनवाई में एसडीएम श्री गोपाल सोनी ने भी जनसुनवाई करते हुए तहसीलदार को मौका मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। यह मामला कब्जे की भूमि पर अन्य का कब्जा बताया गयाI
व्यावसायिक कचरे के निपटान के लिए जांच करे -जनसुनवाई के दौरान खैरी के आवेदक अजय अग्रवाल ने बताया कि उनके घर के पास किसी व्यक्ति द्वारा व्यावसायिक स्तर पर पशुपालन किया जाता है। इस व्यवसाय से निकलने वाली गंदगी पशु का गोबर व अन्य कचरे का ढेर उनकी ही दीवार से सटाकर गंदे पानी की नाली बनाइ गई है। जिससे उनके घर की दीवार क्षतिग्रस्त हो रही है साथ ही उनके व परिवार के स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ रहा है। जिला पंचायत सीईओ श्री सराफ ने वारासिवनी जनपद सीईओ से जानकारी ली। सीईओ श्री सराफ ने सम्बधित व्यक्ति द्वारा व्यावसायिक उपयोग का कचरा न फैलाये इसके लिए जांच करे और कार्यवाही सुनिश्चित करें।

