जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता जनपद पंचायत जुन्नारदेव के अंतर्गत आने वाली ग्राम जुन्नारदेव विशाला में पेसा एक्ट ग्रामसभा के माध्यम की बड़ी उपलब्धि हुई हासिल ग्राम जुन्नारदेव विशाला में पेसा एक्ट ग्रामसभा का आयोजन किया गया जिसमे सरपंच शंकर कुमरे जी, पेसा एक्ट ग्रामसभा अध्यक्ष चंद्रविजय धुर्वे की अध्यक्षता में ग्रामसभा का आयोजन किया गया बैठक में जुन्नारदेव विशाला स्थित खेल मैदान में आवागमन हेतु रास्ता उपलब्ध कराया गया, ग्रामसभा में कई वर्षो से चल रहे विवाद खेल मैंदान में रास्ता उपलब्ध कराने बाबत आवेदक सुरतिया बाई एंव अनावेदक ताहिर खान के मध्य विवाद हो गया था, ताहीर खान द्वारा जमीन पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर लिया गया था, जिससे आने जाने में काफ़ी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा था, पेसा एक्ट ग्रामसभा के माध्यम से उपरोक्त प्रकरण का निराकण किया गया एंव सर्वसम्मति से आवागमन के लिए रास्ता बनाया गया, जिसमे सरपंच महोदय, पेसा एक्ट ग्रामसभा अध्यक्ष, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, पेसा मोबीलाइज़र रंजना, पेसा एक्ट समिति, कोटवार एंव ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।
जनपद पंचायत जुन्नारदेव के अंतर्गत आने वाली ग्राम जुन्नारदेव विशाला में पेसा एक्ट ग्रामसभा के माध्यम की बड़ी उपलब्धि हुई हासिल
November 08, 2024
0
जनपद पंचायत जुन्नारदेव के अंतर्गत आने वाली ग्राम जुन्नारदेव विशाला में पेसा एक्ट ग्रामसभा के माध्यम की बड़ी उपलब्धि हुई हासिल
Tags