छिन्दवाड़ा/03 दिसंबर 2024/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.के. शास्त्री के दिशा निर्देशन में जिला अस्पताल की गायनिक वार्ड में "हम होंगे कामयाब" पखवाड़ा के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित महिलाओं को बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत बाल विवाह मुक्त भारत बनाना, मां के गर्भ में पल रही बच्चियों के लिंग परीक्षण की रोकथाम करना, घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा करवाना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
"हम होंगे कामयाब" पखवाड़ा 25 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक मनाया जा रहा है जिसमें भारत सरकार एवं राज्य सरकार के माननीय मुख्यमंत्री द्वारा जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिये विशेष जागरूकता अभियान मनाने के निर्देश दिए गए हैं । कार्यक्रम में डॉ.श्वेता पाठक, डॉ.महाजन, डॉ.सचित्रा उईके, डॉ.मीणा पवार, नर्सिंग ऑफिसर एवं अन्य स्टाफ उपस्थित था।

