दिनांक: 19.01.2025
थाना: कुण्डीपुरा
जिला: छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश)
पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री अजय पांडेय, अति. पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय राणा के निर्देश पर संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना कुण्डीपुरा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
मामले का खुलासा
दिनांक 16.01.2025 को मुखबिर की सूचना पर तीन संदिग्ध व्यक्तियों – आरिफ खान, निसार मंसूरी और फिरोज मंसूरी की पहचान की गई। तीनों पर मोटर साइकिल चोरी का संदेह था। दिनांक 18.01.2025 को पुलिस ने इन्हें हिरासत में लिया और पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे लंबे समय से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
आरोपियों ने बताया कि वे उन मोटर साइकिलों को निशाना बनाते थे जिनके लॉक खुले या खराब रहते थे। चोरी किए गए वाहनों की नंबर प्लेट और इंजन-चेसिस नंबर बदलकर वे इन्हें बेचने की योजना बनाते थे। चोरी की मोटर साइकिलें फिरोज मंसूरी के खेत के पुराने मकान में छिपाकर रखी गई थीं।
गिरफ्तारी और बरामदगी
आरोपियों के पास से कुल 21 मोटर साइकिलें बरामद की गईं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये है।
जप्त मोटर साइकिलें:
1. स्प्लेंडर प्लस – 03
2. HF डीलक्स – 03
3. होंडा साइन – 01
4. बजाज CT 100 – 01
5. बजाज पल्सर – 01
6. ग्लैमर – 01
7. CD डीलक्स – 03
8. हीरो हंक – 01
9. प्लेटिना – 02
10. डिस्कवर – 01
11. पेशन प्रो – 01
12. यामाहा सेलुटो – 01
13. अपाचे – 01
प्रकरण की जानकारी:
बरामद मोटरसाइकिलें विभिन्न थानों में दर्ज मामलों से संबंधित पाई गईं।
1. थाना कुण्डीपुरा – अप.क्र.862/24, 36/25, 39/25, 40/25
2. थाना चांद – अप.क्र.25/25
3. थाना देहात (छिंदवाड़ा) – अप.क्र.26/25
4. थाना चौरई – अप.क्र.59/25
5. थाना कोतवाली (छिंदवाड़ा) – अप.क्र.32/25
6. थाना कोतवाली (सिवनी) – अप.क्र.933/24, 928/24
गिरफ्तार आरोपीगण:
1. आरिफ खान पिता मुनव्वर खान (उम्र 20 वर्ष), निवासी ग्राम खुटिया (थाना चांद, जिला छिंदवाड़ा)
2. निसार मंसूरी पिता जरिब मंसूरी (उम्र 23 वर्ष), निवासी ग्राम बाका नागनपुर (थाना चौरई, जिला छिंदवाड़ा)
3. फिरोज मंसूरी पिता रफीक मंसूरी (उम्र 24 वर्ष), निवासी ग्राम खुटिया (थाना चांद, जिला छिंदवाड़ा)
आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड:
निसार मंसूरी:
थाना चौरई – अप.क्र.743/24 (धारा 353(2), बीएनएस)
थाना चौरई – अप.क्र.161/19 (धारा 294, 323, 34, 341, 427, 506 भादवि)
प्रकरण में सराहनीय भूमिका:
इस सफलता में निरीक्षक मनोज बघेल, सउनि मनोज रघुवंशी, संतोष बघेल, मानसिंह बघेल, दिलीप सिंह राजपूत, प्र.आर प्रदीप बघेल, शिवराम उइके, जीवन रघुवंशी, करण रघुवंशी, दीपेश श्रीवास्तव, अखिलेश पन्द्रे, सायबर सेल के आदित्य रघुवंशी और नितिन सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
न्यायालय में प्रस्तुतिकरण:
गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
- थाना कुण्डीपुरा पुलिस, छिंदवाड़ा।

