छिंदवाड़ा।
मीडिया संगठन मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष गया प्रसाद सोनी और महासचिव यूनुस कुरैशी के निर्देश पर आज पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रेषित किया गया।
संगठन ने पत्रकारों के सामने आ रही चुनौतियों को गंभीर बताते हुए कहा कि सत्य और निष्पक्ष पत्रकारिता के प्रयासों के चलते पत्रकारों को धमकियों, हमलों और झूठे मामलों का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में छत्तीसगढ़ में एक पत्रकार की हत्या जैसी घटनाएं यह दर्शाती हैं कि पत्रकारिता से जुड़े लोग सुरक्षित नहीं हैं।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से निम्नलिखित मांगे रखी गईं:
1. प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून तत्काल लागू किया जाए।
2. पत्रकारों के खिलाफ किसी भी शिकायत पर समुचित सत्यापन के बिना कार्रवाई न की जाए।
3. भ्रष्टाचार संबंधी मामलों में जिला प्रशासन त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करे।
4. लंबित पत्रकार भवन की मांग को पूरा करते हुए सुविधायुक्त भवन का निर्माण किया जाए।
5. सूचना के अधिकार (RTI) की जानकारी डिजिटल स्वरूप में भी उपलब्ध कराई जाए।
6. पत्रकारों को डराने-धमकाने या हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो।
7. जिला प्रशासन और पत्रकारों के बीच संवाद बैठकों का मासिक आयोजन किया जाए।
8. अधिमान्य और सक्रिय पत्रकारों को रेलवे और बस यात्रा में रियायत दी जाए।
संगठन ने सरकार से इन मांगों पर गंभीरता से विचार करने और शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने की अपील की है। उनका कहना है कि इन मांगों को पूरा न करना लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर एक बड़ा आघात होगा।
ज्ञापन की एक प्रति राज्यपाल को भी प्रेषित की गई है। पत्रकारों की ओर से यह मांग की गई है कि उनकी सुरक्षा और अधिकारों को लेकर जल्द से जल्द ठोस कदम उठाए जाएं।

