ग्राम पंचायत अंबाड़ा में 20 और 21 जनवरी 2025 को शासन के निर्देशानुसार आनंद उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम काली पूजा ग्राउंड एवं कबड्डी ग्राउंड में संपन्न हुआ, जिसमें ग्रामीण खेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।
कार्यक्रम में ऑक्टोपस दौड़, बोरा दौड़, जलेबी दौड़, मेंढक दौड़, खो-खो और कबड्डी जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। इसके साथ ही भजन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को और अधिक उत्साहपूर्ण बना दिया।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि श्री कमल राय रहे। कार्यक्रम में सरपंच भारती उइके, उपसरपंच हितेश धुर्वे, पंचगण हरिश्चंद्र प्रजापति, रफीक खान, विनोद आरसे, फिरोजा बेगम, कुंती ठाकर, और मोनिका शर्मा उपस्थित रहे।
गणमान्य नागरिकों में अंबोल सिंह सेंगर, शंकर राम प्रजापति, उमेश यदुवंशी समेत अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में शासकीय स्कूल की प्रधानाचार्य दास मैडम, शिक्षक रचित राव और शम्मी राज, शिक्षिकाएं स्मिता चापले, अर्चना मैडम, शर्मा मैडम, और सोनी मैडम का भी योगदान रहा।
इसके अलावा, आश्रम आदिवासी बालक छात्रावास के अधीक्षक और पंचायत कर्मी कन्हैया डहेरिया, प्रताप धुर्वे, और अनिल साकरे ने भी आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आनंद उत्सव में सभी खेलों और कार्यक्रमों ने ग्रामवासियों को एक साथ जोड़ते हुए आनंद और उत्साह का अनुभव कराया।

