लिदनावाड़ा। अवैध जुआ-सट्टे के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में देहात थाना पुलिस ने 19 फरवरी 2025 की रात को बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से कुल ₹21,000/- नकद और 52 ताश के पत्ते जब्त किए।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मारा छापा
पुलिस अधीक्षक श्री अमित राणा के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सुशीला नर्सिंग होम और आजू कोल्ड स्टोरेज के सामने कुछ लोग ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सी.एस. राजपूत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापा मारा और तीन अलग-अलग स्थानों से जुआ खेलते 11 लोगों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों की सूची:
पहला स्थान (सुशीला नर्सिंग होम के सामने):
नूर खान (35)
मो. असीम (28)
इमरान (33)
जब्त राशि: ₹5200/-
दूसरा स्थान (आजू कोल्ड स्टोरेज के पास, पहला फड़):
रेहमान (30)
अयान (27)
जुनैद (27)
मौलिनस (25)
जब्त राशि: ₹8300/-
तीसरा स्थान (आजू कोल्ड स्टोरेज के पास, दूसरा फड़):
फारुख (40)
शेख इजहार (48)
आसिफ (27)
शकील (55)
जब्त राशि: ₹7500/-
कानूनी कार्रवाई:
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर धारा 35(क) BNSS का नोटिस देकर रिहा कर दिया है।
पुलिस टीम की भूमिका:
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सी.एस. राजपूत के नेतृत्व में सब-इंस्पेक्टर रामकुमार बघेल, कमलेश सत्यार्थी, रूपेश यादव तथा आरक्षक शेरसिंह रघुवंशी, सौरभ सिंह बघेल, उमेश, लोकेश, संतोश निवारे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समाज को अपराध मुक्त बनाया जा सके।

