घटना का संक्षिप्त विवरण:
थाना देहात पुलिस को चोरी की बढ़ती घटनाओं की शिकायतें मिल रही थीं, जिनमें विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिल, बोरबेल मोटर, लीड, राशन और गैस सिलेंडर की चोरी की गई थी। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई।
रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने चार विधिविरुद्ध बालकों को रंगे हाथों पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने विभिन्न स्थानों से चोरी करने की बात कबूल की। आरोपियों को किशोर न्यायालय में पेश किया गया।
बलात्कार के आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी:
दिनांक 16/02/2025 को पीड़िता ने आरोपी उत्सव बैरागी पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। मामला गंभीर होने के कारण पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर यू टू फिटनेस जिम संचालक उत्सव बैरागी (34) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
गिरफ्तार आरोपी:
1. उत्सव पिता शशिकांत बैरागी (34), निवासी संचार कॉलोनी
(अपराध क्रमांक 99/25, धारा 69, 351(3) BNS, 3(2)(v), 3(1)(w)(i) SC/ST एक्ट)
बरामद मशरूका:
मोटरसाइकिल MP28SA7027 – ₹15,000/-
मोटरसाइकिल MP28MQ3675 – ₹20,000/-
बोरबेल मोटर और लीड – ₹23,000/-
गैस सिलेंडर – ₹5,000/-
कुल बरामदगी: ₹63,000/-
विशेष भूमिका:
निरीक्षक जी.एस. राजपूत (थाना प्रभारी देहात), उपनिरीक्षक नरेंद्र उपाध्याय, प्र.आर. 247 नदीम, प्र.आर. 166 हेमंत, आर. 870 पन्नालाल, आर. 179 सौरभ, आर. 667 तरुण परतेती की अहम भूमिका रही।

