वृद्धजन एवं दिव्यांगजनों के लिये कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण चिन्हांकन शिविर संपन्न
छिंदवाड़ा। सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में सभी वर्गॊं के लॊगॊं कॊ हर यॊजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि वृध्दजनों एवं दिव्यांगजनों कॊ भी यॊजनाओं का लाभ मिल रहा है।अब कोई भी दिव्यांग कृत्रिम अंगों और उपकरणों वंचित नहीं रहेगा, जिले भर में वृध्दजनों एवं दिव्यांगजनों के लिए निरंतर कैंप लगाये गये है। उक्त शिविरों में पात्र वृध्दजनों एवं दिव्यांगजनों को राष्ट्रीय वयोश्री एवं एडिप योजनांतर्गत सहायक उपकरण एवं अंग प्रदान करने के लिए चयन किया गया है,जिन्हे बाद मे सहायक उपकरण एवं अंग प्रदान किये जायेंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय,भारत सरकार की एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत वृद्धजन एवं दिव्यांगजनों के लिये कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण चिन्हांकन हेतु शिविर का आयॊजन नगर पालिक निगम छिन्दवाड़ा एवं जनपद पंचायत छिन्दवाड़ा द्वारा आयोजित किया गया। शिविर का शुभांरभ सांसद बंटी विवेक साहू एवं महापौर विक्रम आहके द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
शिविर में एलिम्को जबलपुर की टीम द्वारा कुल 257 हितग्राहियो का पंजीयन एवं परीक्षण किया गया। जिसमें 70 हितग्राहियों को 172 कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरणों हेतु चिन्हांकित किया गया जिसका वितरण आगामी समय में एलिम्को द्वारा शिविर आयोजित कर किया जावेगा।शिविर में जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा 34 दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यू.डी.आई.डी. कार्ड जारी कर दिव्यांगजनो को प्रदान किये गये। शिविर में दिव्यांगजनो एवं उनके परिजनों हेतु भोजन तथा पानी की व्यवस्था की गयी। शिविर में नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत फ्लेक्स बैनर एवं पम्पलेट के माध्यम से नशा मुक्ति अभियान का शासकीय कला पथक दल के द्वारा प्रचार प्रसार किया गया। जिसमे प्रमुख कलाकार नरेन्द्र पाल उपस्थित रहे।
शिविर में मण्डल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला, मण्डल अध्यक्ष श्री सौरभ ठाकुर, मण्डल अध्यक्ष नवीन बारस्कर, मण्डल अध्यक्ष बलराम साहू, भाजपा नेता अजय सक्सेना, राकेश माइकल पहाडे, राजकुमार बघेल, बंटी सक्सेना, भरत घई, विजय पाटिल, संजीव रंगू यादव, राहूल उइके, चन्द्रभान देवरे, जगेन्द्र (पिन्टू) अल्डक, रोहित पोफली, शिवानी बंटी सक्सेना, संगीता सुरेश उइके, जगदीश गोदरे, भूरा भावरकर, सी.पी. राय आयुक्त नगर पालिक निगम छिन्दवाड़ा, उमेश पयासी मैनेजर जिला शहरी विकास अभिकरण छिन्दवाड़ा, दिलीप नुन्हारिया, खण्ड पंचायत अधिकारी जनपद पंचायत छिन्दवाड़ा, लीना उइके, समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी, नगर पालिका निगम छिन्दवाड़ा, अंशुल साबले, समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी, जनपद पंचायत छिन्दवाड़ा, पंचलाल चन्द्रवंशी, प्रशासनिक अधिकारी जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र छिन्दवाड़ा उपस्थित रहे। शिविर में नगर पालिक निगम छिन्दवाड़ा एवं जनपद पंचायत छिन्दवाड़ा के अधिकारियो एवं कर्मचारियों द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया।

