जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
छिन्दवाड़ा:- शहर कांग्रेस कमेटी ने स्थानीय राजीव कांग्रेस भवन में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। आयोजित बैठक में आगामी दिवसों में किए जाने वाले धरना प्रदर्शन व आंदोलन की रूपरेखा बनाई। नगर पालिक निगम क्षेत्र में फैली जनसमस्याओं व अव्यवस्था पर निगम का कोई ध्यान नहीं है। सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।
निगम कार्यालय से जुड़े आम लोगों के काम समय पर नहीं हो रहे हैं जिसके चलते उन्हें लगातार निगम के चक्कर काटने पड़ रहे हैं ऐसी ही अनेकों अनेक जनसमस्याओं के निराकरण के लिए जल्द ही शहर कांग्रेस सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी साथ ही निगम कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर नींद में सोई निगम सरकार को जगाने का काम करेंगे।
आयोजित बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगगण, कांग्रेस के पार्षदगण व शहर कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।