जुन्नरदेव।छिंदवाड़ा जिले के जुन्नरदेव और चोरई थाना क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पहला हादसा जुन्नरदेव थाना क्षेत्र में हुआ, जहां एक 26 वर्षीय युवक की बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा हादसा चोरई थाना क्षेत्र में हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने 60 वर्षीय बुजुर्ग को कुचल दिया। दोनों ही घटनाओं से क्षेत्र में शोक का माहौल है।
अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई, युवक की मौत
शनिवार रात जुन्नरदेव टीआईडी के रहने वाले 26 वर्षीय मोहम्मद जावेद अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। गुड़ी माइंस अंबाडा के पास एक तीव्र मोड़ पर उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सीधे पेड़ से जा टकराई। हादसे में जावेद गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।
सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को ट्रक ने कुचला
चोरई थाना क्षेत्र के पटेलवाड़ा निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
प्रशासन से यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने की मांग
लगातार हो रहे सड़क हादसों से क्षेत्र के लोग चिंतित हैं। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि यातायात नियमों को कड़ाई से लागू किया जाए और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण के लिए सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।