जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
छिंदवाड़ा। रविवार को श्री अपना ध्यान का 5 मिनट का ध्यान ब्रम्ह समाज कल्याण मंडल के मिश्रा कॉलोनी स्थित सामाजिक भवन छिंदवाड़ा में संपन्न हुआ। यहां पर ध्यान प्रति रविवार दोपहर 2:10 बजे आयोजित होता है। श्रद्धेय गुरुदेव श्री जमुनाप्रसाद श्रीवास्तव जी (शहडोल) की श्री अपना ध्यान के जनक है ।श्री अपना ध्यान सुधार के साथ-साथ आंतरिक आनंद को जागृत कर लक्ष्य प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त करता है। श्री अपना ध्यान व्यक्ति को स्वयं से साक्षात्कार करवाता है एवं स्वयं की बुराई को छोड़ने के संकल्प के साथ जीवन की हर परिस्थिति जिसका वो सामना कर रहा है ,उनकी जिम्मेदारी लेना भी सीखता हैं क्योंकि दोषारोपण करना तो बचपन से ही हमारे अवचेतन में डाल दिया गया है । इन्ही गलत संस्कार को साधक श्री अपना ध्यान के माध्यम से अवचेतन से मिटा कर अपनी आदतों से मुक्त होते है उक्त बातें श्री अपना ध्यान के विशेष ध्यान प्रशिक्षक रघुवीर रघुवंशी ने बताई। श्री अपना ध्यान के कार्यक्रम में ब्रम्ह समाज कल्याण मंडल के अध्यक्ष विजय पांडे,सेवानिवृत्त डीएसपी छगन दवे, डॉ आर एस मिश्रा,आशुतोष बाबा तिवारी,रोहित द्विवेदी,कन्हैया शर्मा,पारुल पांडे,श्वेता तिवारी,नंदिनी बाजपाई,हितेश ठाकुर,डॉ भोला यादव,संजय श्रीवास्तव,शिखर पांडे,अर्पिता शुक्ला,नितिन भाकरे, साहू,यश निम्बूलकर सहित अन्य उपस्थिति थे।समाज अध्यक्ष विजय पांडे ने सभी से श्री अपना ध्यान से जुड़ने और इससे अपने जीवन मे अपनाने का आग्रह किया।