जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
आठनेर।बसंत पंचमी के पावन अवसर पर दिनांक 02/02/ 2025 दिन रविवार को गायत्री शक्तिपीठ आठनेर में बसंत पंचमी पर्व धूमधाम से मनाया गया
इस संबंध में जानकारी देते हुए गायत्री शक्तिपीठ आठनेर के संयोजक आर के पालीवाल एवं मुख्य ट्रस्टी लखन लाल सूरे ने बताया कि दिनांक 02/02/2025 दिन रविवार को सुबह 6 बजे से 8 बजे तक सामुहिक जप के बाद हवन सम्पन्न हुआ ।
सभी परीजन भाई बहनों से गुरु कृपा को अपेक्षित रखते हुए अधिक से अधिक संख्या में गायत्री शक्तिपीठ पहुंचकर परमपुज्य गुरुदेव के अध्यात्मिक जन्म दिवस पर कार्यक्रम में भाग लेकर गुरु कृपा के सहभागी बने एवं इस
पर गायत्री शक्तिपीठ आठनेर के संयोजक एवं आज के यज्ञ के आचार्य आरके पालीवाल ने बताया कि आज बसंत पंचमी का यह महान पर्व हमारे परम पूज्य गुरुदेव श्री राम शर्मा आचार्य जी का आध्यात्मिक जन्मदिन मनाया जाता है
उनके गुरु स्वामी सर्वेश्वरानंद ने गुरु जी की पूजास्थली में स्वयं प्रकट होकर 15 वर्ष के बालक को उनके पीछे ले जन्मों के कार्यों के बारे में बताकर इस जन्म में क्या करना है तभी से गायत्री परिवार की युग निर्माण योजना का बीजारोपण हुआ है
श्री पालीवाल ने बताया कि बसंत पंचमी के इस पावन अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ आठनेर के गुरु पूजन के साथ यज्ञ कार्यक्रम संपन्न हुआ
उपस्थित गायत्री परिवार के परिजनों ने यज्ञ में भाग लेते हुए गुरु के कार्यों में तन मन धन समय एवं प्रतिभा का उपयोग गुरु के कार्यों में करने का संकल्प लिया
यज्ञ का संचालन गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री पालीवाल ने किया
कार्यक्रम में साहेबराव मगर दे माणिक राव मगर दे गोविंद राव मगर दे लखनलाल सूरे देशमुख बहन जी श्रीमती उषा खाण्डवे श्रीमती सुशीला बाई बारस्कर श्रीमती संगीता अवस्थी सहित बड़ी संख्या में गायत्री परिजन उपस्थित हुए
आगामी कार्य योजना बनाते हुए परिजनों की प्रति रविवार दोपहर 2:00 बजे से बैठक होगी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।