आठनेर।। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी वार्ड क्रमांक 9 शांति नगर आठनेर में नगर के एकमात्र गजानन मंदिर में महाप्रसादी एवं संत गजानन महाराज की गादी स्थापना का कार्यक्रम रखा गया है । विस्तृत जानकारी देते हुए समिति के उपाध्यक्ष नौखेलाल भरतपुरे ने बताया कि 20 फरवरी गजानन महाराज के प्रकट दिवस के शुभ अवसर पर संत गजानन समिति आठनेर द्वारा सुबह 4:00 बजे से 11:00 तक पारायण पर्व मनाया जाएगा जिसमें गजानन महाराज से संबंधित साहित्य एवं गृंथों का वाचन किया जाएगा 11:00 से 12:00 तक गजानन महाराज की गादी की स्थापना की जाएगी तथा 12:00 से शाम 6:00 बजे तक महाप्रसादी भंडारा कार्यक्रम आयोजित किया गया है । जिसमें संत गजानन समिति के अध्यक्ष कमल पटेल उपाध्यक्ष नौखेलाल भरतपुरे सचिव शंकर राव खंडागले कोषाध्यक्ष अरविंद जगताप राजू खांडवे गुलाब घोरसे सूरतलाल राने दिनेश भरतपुरे दुलीचंद अनघोरे नारायण अडलक दिलीप जगताप रमेश राठौर नरपत सिंह राजपुरोहित मंचित ठाकरे प्रशांत गुजर डॉक्टर ज्ञानदेव माथनकर राजकुमार जायसवाल सुधा शनिचरे शैलेश मालवीय पंजाब झोड़ आदि सदस्यों ने सभी नगर वासियों से अपील की है कि 20 फरवरी को गजानन मंदिर आठनेर में होने वाले कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनावे।

