सीमांकन विवाद मामलें पर तहसीलदार जल्द करें निर्णय
तहसीलदार के आदेश के बाद भी काम रोका जा रहा, एसडीएम लेंगे संज्ञान
बालाघाट 18 फरवरी 25:-
जनसुनवाई में बालाघाट नगर सीमा की आवेदिका द्वारा कलेक्टर श्री मृणाल मीना को बताया कि उनके घर में बनें वॉशरूम को तोड़कर रास्ता बनाने का दबाव बनाया जा रहा है। जबकि उनका आवास पिता के घर के पीछे की ओर बना है। वहीं दबाव बनाने वाले व्यक्ति स्वयं के द्वारा निस्तार नाली पर कब्जा कर गेट बनाया गया है। कलेक्टर श्री मीना ने सीएमओ श्री कतरोलिया को मामलें के निराकरण के लिए दल भेज कर निराकरण करने के निर्देश दिए है। जनसुनवाई में एडीएम श्री जीएस धुर्वे, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक सराफ, एसडीएम श्री गोपाल सोनी व डिप्टी कलेक्टर श्रीमती राजनंदनी शर्मा ने भी आवेदकों को संयुक्त रूप से सुना। जनसुनवाई में कुल 102 आवेदन प्राप्त किये गए।
कौशल्या बाई को बाउंड्रीवाल निर्माण करने से रोका जा रहा
कटंगी वार्ड-4 की कौशल्या बाई बोरकर ने जनसुनवाई में बताया कि तहसीलदार के आदेश के बाद भी पड़ोसी द्वारा मेरी भूमि की बाउंड्रीवाल बनाने से रोका जा रहा है। कलेक्टर श्री मीना ने गूगल मीट से जनसुनवाई में जुड़े कटंगी एसडीएम श्री एमआर धुर्वे से इस मामलें में संज्ञान लेकर समस्या का निराकरण कर अवगत कराने को कहा है।
तहसीलदार न्यायालय में प्रचलित प्रकरण में जल्द निर्णय लें
गर्रा पंचायत द्वारा 2017 में आबादी भूमि पर दिए गए पट्टे पर निर्माणाधीन शौचालय को तोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है। कलेक्टर श्री मीना ने इस मामलें में एसडीएम वारासिवनी श्री आरआर पांडे से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि तहसीलदार कोर्ट में मामला प्रचलित है। तहसीलदार स्वयं भी विजिट कर चुके है। कलेक्टर श्री मीना ने निर्देश दिए है कि शीघ्रता से मामले का निर्णय करें।

