छिन्दवाड़ा/26 मार्च 2025/ म.प्र. डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक रेखा अहिरवार ने बताया कि विकासखण्ड जुन्नारदेव में कार्यशील प्राथमिक महिला आजीविका बहुप्रयोजन सहकारी समितियों दातला, भाडरी, खापा, बिलावरखुर्द, जुन्नारदेव विशाला व कटंगी के संचालक मण्डल के सदस्यों का निर्वाचन संपन्न होना है। इन 06 समितियों की सदस्यता सूची का प्रकाशन समिति कार्यालय के नोटिस बोर्ड, उप पंजीयक सहकारी सोसायटियों कार्यालय छिन्दवाडा, विकासखण्ड अधिकारी/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जुन्नारदेव, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा जुन्नारदेव के सूचना पटल पर 26 मार्च 2025 को किया गया है।
उन्होंने बताया कि यदि किसी भी सदस्य को इस पर कोई दावा या आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो 02 अप्रैल 2025 तक म.प्र.डे.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकासखण्ड प्रबंधक-जुन्नारदेव मनोज पटेल को कार्यालयीन समय में सप्रमाण लिखित में प्रस्तुत कर सकते है। प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निराकरण कार्यालय म.प्र.डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकासखण्ड जुन्नारदेव में 03 अप्रैल 2025 को दोपहर 01:00 बजे से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आपत्तियों के संबंध में पृथक से व्यक्तिश: सूचना नहीं दी जायेगी। यदि किसी सदस्य की कोई आपत्ति है एवं वह उपस्थित नहीं होता है तो भी उपलब्ध अभिलेखों के आधार पर आपत्तियों का निराकरण किया जायेगा।

