✍️जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
छिन्दवाड़ा/26 मार्च 2025/ जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा के जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र डीईआईसी भवन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी छिंदवाड़ा डॉ.एन.के.शास्त्री के मार्गदर्शन में आज क्लब फुट शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दो वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों की जांच डॉ. नरेंद्र हनोते एवं अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ.आशुतोष सूर्यवंशी, फिजियोथैरेपिस्ट जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा डॉ.सर्वोत्तम सिंह ठाकुर के द्वारा की गई। जिला आरबीएसके कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.धीरज दावंडे, डीईआईएम जिला मोबाइल हेल्थ टीम श्री मनोज राय एवं जिला हस्तक्षेप केंद्र में पदस्थ सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 42 बच्चों का पंजीयन किया गया, जिनमें से 13 बच्चों को उच्च संस्था में शल्य क्रिया के लिये चिन्हित कर रेफर किया गया तथा 10 बच्चों को जिला चिकित्सालय में प्लास्टर कास्टिंग द्वारा विकृति सुधार के लिये चयनित किया गया है एवं शेष बच्चों को उपचार दिया गया।

