6 माह पूर्व स्वीकृत हुआ था सड़क निर्माण कार्य
जानकारी के अनुसार लगभग 6 माह पूर्व कालीमाटी पुलिया से जुन्नारदेव महाविद्यालय तक सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ था, लेकिन ठेकेदार ने 200 मीटर सड़क को स्वीकृति न मिलने की बात कहकर इस मार्ग का निर्माण नहीं कराया। वर्तमान में यही 200 मीटर सड़क अब बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई है, जिससे कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों और स्टाफ को भी इस मार्ग से गुजरने में काफी मुश्किल हो रही है।
रिपेयरिंग का वादा, लेकिन नहीं हुआ कार्य
छात्र-छात्राओं का कहना है कि ठेकेदार द्वारा 200 मीटर सड़क की रिपेयरिंग का आश्वासन दिया गया था, लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी इस पर कोई काम नहीं हुआ। परिणामस्वरूप छात्र-छात्राओं को फिसलकर चोटिल होना पड़ रहा है।
विद्यार्थियों ने प्रशासन से की पुनर्निर्माण की मांग
विद्यार्थियों ने शासन, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से इस 200 मीटर सड़क के रिपेयरिंग या पुनर्निर्माण की मांग की है, ताकि उन्हें आवागमन में राहत मिल सके और दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
स्थानीय प्रशासन की उदासीनता पर सवाल
स्थानीय नागरिकों और छात्रों ने प्रशासन की उदासीनता पर भी सवाल उठाते हुए कहा है कि यदि शीघ्र ही इस मार्ग की मरम्मत नहीं की गई, तो बड़ी दुर्घटना की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

