ग्वाल नदी में किया स्वछता कार्य
✍️जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
तामिया/छिंदवाड़ा- देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं जन अभियान परिषद के अध्यक्ष माननीय डॉ मोहन यादव जी के आव्हान पर तथा जिले के कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देशन तथा मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक अखिलेश जैन और विकासखंड समन्वयक राजू मांडवे के नेतृत्व में तामिया मे परामर्शदाता, नवांकुर संस्था, सहयोगी संस्था- भूविक सोशल वेलफेयर सोसाइटी तथा सीएमसीएलडीपी छात्रों के द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत रैली निकालकर जल संरक्षण की शपथ ली गई I इस अवसर पर ग्वाल नदी के संरक्षण हेतु नदी तट पर साफ सफाई व स्वच्छता कार्य किया गया I स्वच्छता के कार्यक्रम में परामर्शदाता सुभाष मिनोटे, नवांकुर संस्था प्रमुख धर्मेंद्र वासनिक, पंकज राय, डॉ चंद्रकांत विश्वकर्मा, संदीप राज, स्वाति सूर्यवंशी सहित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व एवं सतत विकास पाठ्यक्रम के छात्र छात्राओं में सहभागिता की I

