✍️जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता 8602584771
छिन्दवाड़ा/08 मार्च 2025/ मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश की लाड़ली बहनों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की माह मार्च 2025 की 1250 रुपए आर्थिक सहायता राशि एवं गैस सिलेण्डर रिफिल योजना अंतर्गत 450 रूपये की राशि पात्र हितग्राही बहनों के खाते में अंतरित कर बधाई और शुभकामनायें दीं। जिसमें छिंदवाड़ा जिले की 392968 लाड़ली बहनें 47.27 करोड़ रुपए की मासिक सहायता राशि से लाभान्वित हुए। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लाभान्वित हितग्राहियों द्वारा जिला स्तर पर शासकीय राजमाता सिंधिया कन्या महाविद्यालय छिंदवाड़ा में देखा व सुना गया । इस अवसर पर सांसद छिंदवाड़ा/पांढुर्णा विवेक बंटी साहू, नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहके, टीकाराम चंद्रवंशी, अंकुर शुक्ला, रोहित पोफली सहित अन्य जनप्रतिनिधि और कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर अंकिता त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला छिंदवाड़ा डॉ.हेमन्त छेकर सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें उपस्थित थी। इसके अलावा जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी बेवकास्ट के माध्यम से कार्यक्रम देखा व सुना गया।

