सिंगोडी (अमरवाड़ा) – पुलिस अधीक्षक श्री अजय पाण्डेय, अति. पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह एवं एसडीओपी श्री रवीन्द्र मिश्रा के निर्देशन में अवैध गतिविधियों पर रोकथाम हेतु कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में चौकी सिंगोडी पुलिस ने 13 मार्च 2025 को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 18 लीटर देशी शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
मुखबिर से मिली सूचना
पुलिस को सूचना मिली थी कि श्रीजी पेट्रोल पंप, अमरवाड़ा-छिंदवाड़ा बायपास के पास दो व्यक्ति होंडा शाइन मोटरसाइकिल (MP-28-ZJ-5962) से शराब की तस्करी कर रहे हैं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दोनों व्यक्तियों को पकड़ा।
आरोपियों से बरामद अवैध शराब
तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 50 पाव देशी प्लेन शराब (9 लीटर) और 50 पाव देशी मसाला शराब (9 लीटर), कुल 18 लीटर शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹10,500/- आंकी गई। घटना में प्रयुक्त होंडा शाइन मोटरसाइकिल (MP-28-ZJ-5962) भी जब्त कर ली गई।
गिरफ्तार आरोपी
1. सुरवेश पिता रमेश परतेती (30 वर्ष), निवासी ग्राम झिरपानी (अमरवाड़ा)
2. राजेन्द्र पिता बलराज डेहरिया (30 वर्ष), निवासी ग्राम झिरपानी (अमरवाड़ा)
आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई।
पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी सिंगोडी उपनिरीक्षक पंकज राय, सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार सनोडिया, आरक्षक दिलीप यादव एवं आरक्षक पियूष की विशेष भूमिका रही।
जनता से अपील
पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज में अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।
– सहयोगी जनता, सक्रिय पुलिस, सुरक्षित समाज

