♦️हजारों की संख्या में स्वजातीय बंधुओं की उत्साहपूर्ण सहभागिता
जुन्नारदेव। स्थानीय साहू समाज समिति के तत्वावधान में माँ कर्मा देवी की 1009वीं जयंती का भव्य आयोजन नगर में स्वर्ण जयंती के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में नगर सहित अन्य जिलों और तहसीलों से हजारों की संख्या में स्वजातीय बंधु, मातृशक्ति, युवा वर्ग और बच्चे-बच्चियां शामिल हुए।
📿माँ कर्मा मंदिर में पूजन और रैली का आयोजन
कार्यक्रम की शुरुआत माँ कर्मा चौक स्थित माँ कर्मा देवी के प्रसिद्ध मंदिर में विधि-विधान के साथ पूजन-अर्चन से हुई। इसके पश्चात नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरकर अंशिका लान पहुंची। रैली का नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। कई स्थानों पर स्वल्पाहार एवं शीतल पेय की व्यवस्था की गई थी। रैली में भव्य झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।
📚समाज के प्रतिभावान छात्रों का सम्मान
अंशिका लान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। मंच पर सामाजिक बच्चों और बच्चियों ने मनमोहक नृत्य और पारंपरिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
🎤कुशल मंच संचालन और सामाजिक प्रतिवेदन
कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन श्री ब्रजेश साहू ने किया। इस अवसर पर साहू समाज के अध्यक्ष श्री सतीश साहू ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और समाज के मंगल भवन निर्माण की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए सभी समाज बंधुओं, मातृशक्ति एवं सहयोगियों को कार्यक्रम की सफलता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और व्यापारियों का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाया।
🙌 कार्यक्रम की सफलता में विशेष योगदान
माँ कर्मा जयंती कार्यक्रम को ऐतिहासिक सफलता दिलाने में साहू समाज अध्यक्ष सतीश साहू (आईडिया), हरीश साहू, अनिल साहू, हरी साहू, राजेश साहू, शैलेन्द्र साहू, कैलाश साहू (बारदाना), सुरेश साहू, गजेंद्र साहू, शिव साहू, योगेश्वर साहू और अन्य साथियों का विशेष योगदान रहा।
📢 कार्यक्रम का गरिमामयी समापन
कार्यक्रम का समापन समाजजनों के सामूहिक भोजन के साथ हुआ, जिसमें सभी आगंतुकों ने स्वादिष्ट भोजन का भरपूर आनंद लिया। इस भव्य आयोजन ने माँ कर्मा जयंती को चिरस्मरणीय बना दिया।

