सच की आंखें न्यूज, जुन्नारदेव। हनोतिया सह खैरवानी में तेली (साहू) समाज की आराध्य देवी माँ कर्मा देवी की द्वितीय वार्षिक जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन 26 मार्च 2025, बुधवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित होकर माँ कर्मा देवी की आराधना में शामिल हुए और धार्मिक वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
➡️ कलश यात्रा सह रैली में उमड़ा जनसैलाब
दोपहर 3:00 बजे हनोतिया चौक से प्रारंभ हुई कलश यात्रा सह रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए। महिलाओं ने लाल और पीली साड़ियों में कलश धारण कर शोभायात्रा की शोभा बढ़ाई, जबकि पुरुषों ने सफेद कुर्ता/शर्ट और भगवा/पीले वस्त्र धारण कर माँ कर्मा देवी के जयघोष से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
➡️ पूजन-अर्चन और उद्बोधन से मिला एकता का संदेश
शाम 6:00 बजे से आयोजित पूजन और उद्बोधन कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष, संरक्षक एवं पट्टी अध्यक्ष सहित समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने माँ कर्मा देवी का पूजन-अर्चन किया। इसके उपरांत समाज के कल्याण, एकता और समृद्धि को लेकर प्रेरक उद्बोधन दिया गया। वक्ताओं ने समाज के उत्थान के लिए एकजुटता और सहभागिता पर जोर दिया।
➡️ भोजन प्रसाद वितरण में श्रद्धालुओं ने लिया पुण्य लाभ
शाम 7:30 बजे से माँ कर्मा देवी का आशीर्वाद स्वरूप भक्तों को भोजन प्रसाद वितरित किया गया। श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
➡️ भजन संध्या से गूंजा भक्तिमय माहौल
रात्रि 8:30 बजे से आयोजित भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन मंडलियों ने माँ कर्मा देवी की स्तुति में भक्ति गीत प्रस्तुत किए। भजनों की मधुर धुनों से वातावरण भक्तिमय हो गया और श्रद्धालु देर रात तक भक्ति रस में डूबे रहे।
➡️ समाजजनों ने की आयोजन समिति की सराहना
कार्यक्रम की सफलता पर समाजजनों ने आयोजन समिति और मट्ठा (तेली) साहू समाज, हनोतिया सह खैरवानी के समर्पित कार्यकर्ताओं की सराहना की। उन्होंने माँ कर्मा देवी की कृपा से समाज में सुख, समृद्धि और एकता का प्रकाश बनाए रखने की कामना की।
➡️ आयोजन का सफल समापन
“जगन्नाथ का भात, जगत पसारे हाथ” की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए माँ कर्मा जयंती महोत्सव का यह आयोजन समाजजनों के लिए प्रेरणादायी और सफल रहा। समर्पित कार्यकर्ताओं और समाजजन की सहभागिता से कार्यक्रम ने ऐतिहासिक रूप से भव्यता प्राप्त की।
➡️ आयोजन समिति द्वारा आभार व्यक्त
माँ कर्मा देवी की जयंती महोत्सव के सफल आयोजन पर समिति ने समस्त समाजजनों, अतिथियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
🔹 आयोजनकर्ता:
समस्त मट्ठा (तेली) साहू परिवार, हनोतिया सह खैरवानी
समाज के समर्पित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण

