ग्राम पंचायत घोड़ावाडी खुर्द में गौ माता का सफल ऑपरेशन, डॉक्टरों की मेहनत से बची जान
घोड़ावाडी खुर्द, 12 मार्च 2025: ग्राम पंचायत घोड़ावाडी खुर्द में एक गौ माता का बच्चा जन्म के दौरान फंस गया था, जिससे गौ माता को अत्यधिक पीड़ा हो रही थी। यह घटना 11 मार्च 2025 को सुबह 11 बजे सामने आई, लेकिन पशु मालिक की लापरवाही के कारण समय पर डॉक्टर को सूचित नहीं किया गया।
12 मार्च की सुबह जब डॉक्टर को इस मामले की जानकारी मिली, तो तुरंत ही 8:30 बजे कार्रवाई की गई। डॉक्टर द्वारा जांच करने पर पता चला कि गाय की पिछली हड्डी टूटी हुई थी। पशु मालिक ने बताया कि लगभग छह महीने पहले एक दुर्घटना में यह चोट लगी थी, जिससे जन्म मार्ग की हड्डी अपनी जगह से हट गई थी और इसी कारण बच्चा फंसा हुआ था।
गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। पशु मालिक को जिला अस्पताल, छिंदवाड़ा ले जाने की सलाह दी गई, लेकिन उन्होंने वहीं पर ऑपरेशन करने का अनुरोध किया। डॉक्टर ने उनकी सहमति से पूरी तैयारी के साथ ऑपरेशन किया, जो सफल रहा। ऑपरेशन के बाद गौ माता की स्थिति में सुधार हुआ और पशु मालिक ने डॉक्टर की टीम की सराहना की।
इस सफल ऑपरेशन को ब्लॉक अधिकारी डॉ. संजय शर्मा और उनकी टीम ने अंजाम दिया। टीम में भुवनेश यदुवंशी, अमन श्रीवास्तव, नियाजु खान, दिव्यांशु पाल सहित बजरंग दल के कार्यकर्ता ऋषभ सूर्यवंशी (गौ रक्षा प्रमुख) भी शामिल थे। सभी की मेहनत और समर्पण से गौ माता की जान बचाई जा सकी।
गौ माता की रक्षा और पशु चिकित्सा के क्षेत्र में इस उत्कृष्ट कार्य के लिए पूरी टीम को हार्दिक बधाई!

