पूर्व राज्यपाल की सौगात बनी उपेक्षा का शिकार, बारिश-धूप में ग्रामीण बेहाल
खैरवानी, ___: जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत खैरवानी में स्थित प्रतीक्षालय की स्थिति बदहाल हो चुकी है। दो हिस्सों में टूटकर मुख्य सड़क पर पड़ा प्रतीक्षालय, अब हादसे को दावत दे रहा है। इसके बावजूद न तो जनप्रतिनिधि जागे हैं और न ही पंचायत पदाधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान दिया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह प्रतीक्षालय पूर्व राज्यपाल की सौगात था, जिसे ग्रामीणों के लिए राहत के रूप में बनाया गया था। लेकिन कुछ ही समय में यह उपेक्षा और रखरखाव के अभाव का शिकार हो गया। अब यह प्रतीक्षालय न तो सहारा बन रहा है और न ही सुरक्षित है — उल्टा सड़क पर गिरा होने से लोगों को आवागमन में भी खतरा बना हुआ है।
बारिश और धूप में राहगीरों को हो रही भारी परेशानी
गांव के लोग बताते हैं कि बारिश के मौसम में या तेज धूप में राहगीरों को प्रतीक्षालय का सहारा नहीं मिल रहा। महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे सड़क किनारे खड़े रहने को मजबूर हैं। कई लोग कहते हैं कि अगर जल्द कोई कदम नहीं उठाया गया, तो वे '181 जनसुनवाई' जैसे माध्यमों का सहारा लेने पर मजबूर होंगे।मीडिया में आ चुकी है खबर, फिर भी नहीं जागा प्रशासन
इस मुद्दे को पहले भी अखबारों और सोशल मीडिया के ज़रिए उठाया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई असर देखने को नहीं मिला। पंचायत की लापरवाही और जनप्रतिनिधियों की चुप्पी अब ग्रामीणों में आक्रोश का कारण बन रही है।ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रतीक्षालय की मरम्मत या पुनर्निर्माण शीघ्र कराया जाए, ताकि गांववासियों को धूप, बारिश और असुविधा से राहत मिल सके।

