जुन्नारदेव पुलिस की तत्परता से टला संभावित हादसा
जुन्नारदेव। स्थानीय पुलिस ने काबिंग गश्त के दौरान एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। वार्ड क्रमांक 10 बंधा पुल के पास निर्माणाधीन ओवरब्रिज के नीचे एक युवक द्वारा लोगों को डराने-धमकाने की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को मौके से हिरासत में लिया।
थाना प्रभारी राकेश बघेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़ा गया युवक अनमोल डेविड उर्फ बाबा (उम्र 28 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 18, बंधा पुल के पास, जुन्नारदेव, अवैध हथियार लेकर सार्वजनिक स्थल पर उपद्रव मचा रहा था। आरोपी के विरुद्ध थाना जुन्नारदेव में अपराध क्रमांक 151/2025 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।आरोपी की गिरफ्तारी में प्रधान आरक्षक संदीप चौरसिया की अहम भूमिका रही। पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है।