छिंदवाड़ा (जुन्नारदेव), 4 मई 2025 – आम जनमानस की सुरक्षा और सहायता के लिए हमेशा तत्पर मध्यप्रदेश पुलिस की डायल-112/100 सेवा ने एक बार फिर मानवीय संवेदनशीलता का परिचय दिया है। शनिवार देर रात छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव थाना क्षेत्र में एक युवक की अचानक तबीयत बिगड़ने पर पुलिस टीम ने उसे तुरंत अस्पताल पहुँचाकर संभावित अनहोनी को टाल दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 13 निवासी 35 वर्षीय सनी विंसेंट मसीह को रात्रि लगभग 2:24 बजे अचानक सीने में घबराहट और बेचैनी महसूस हुई। स्थिति बिगड़ती देख उन्होंने स्वयं साहस दिखाते हुए तत्काल राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में डायल-112/100 पर कॉल कर सहायता मांगी।
सूचना मिलते ही जुन्नारदेव क्षेत्र में सक्रिय डायल-112/100 एफआरव्ही वाहन को रवाना किया गया। वाहन में तैनात सैनिक मुन्ना लाल उइके एवं पायलेट सतीश नागवंशी ने महज कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुँचकर युवक की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए बिना किसी देरी के उसे शासकीय अस्पताल जुन्नारदेव पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया गया।
इस त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई के लिए पीड़ित युवक और उसके परिजनों ने पुलिस टीम का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यदि सहायता समय पर न मिलती, तो स्थिति बेहद चिंताजनक हो सकती थी।
यह घटना डायल-112/100 सेवा की तत्परता, मानवता और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है। पुलिस की इस सराहनीय पहल ने एक बार फिर सिद्ध किया है कि जरूरत के समय डायल-112/100 न केवल सहायता की सेवा है, बल्कि विश्वास और सुरक्षा का नाम भी है।