जुन्नारदेव, 31 मई 2025 – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जुन्नारदेव नगर के तत्वावधान में एक ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जो केवल बालकों के लिए समर्पित है। यह शिविर दिनांक 31 मई से 10 जून 2025 तक प्रतिदिन शाम 5 बजे से 7 बजे तक आयोजित होगा। आयोजन स्थल नन्दलाल सूद स्कूल परिसर निर्धारित किया गया है।
शिविर का उद्देश्य बालकों में संस्कार, अनुशासन, राष्ट्रभक्ति, व्यक्तिगत विकास और नेतृत्व क्षमता का विकास करना है। इस शिविर के माध्यम से उन्हें भारतीय संस्कृति, शारीरिक प्रशिक्षण, दैनिक जीवन कौशल, योग, हेल्थ टिप्स और सेवा भावना जैसे गुणों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
*शिविर की विशेषताएं:*
*देशभक्ति गीत एवं प्रेरक कथा सत्र*
*शारीरिक व्यायाम, खेल एवं योग*
/*व्यक्तित्व एवं नेतृत्व विकास की गतिविधियाँ*
*अनुशासन एवं सेवा भावना की शिक्षा*
भारतीय संस्कृति व इतिहास पर आधारित वैचारिक सत्र
संघ की स्थानीय इकाई ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को इस शिविर में भेजें ताकि वे जीवन में संस्कार, सेवा और समर्पण के भावों को आत्मसात कर सकें। यह शिविर “राष्ट्र निर्माण की दिशा में पहला कदम” के रूप में एक सार्थक पहल है।
*सम्पर्क सूत्र:*
मयंक साहू– 7000857355
योगेश राठौर– 9302321241
सोनु जैन -9425872732
कुलदीप सिंह – 9424636642
राजेश कौशल – 8889094849
नोट: शिविर में भाग लेने वाले सभी बालकों के समय पालन एवं अनुशासन का पालन अनिवार्य होगा।

