छिंदवाड़ा, 31 मई 2025 – आज जिला प्रशासन और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। कलेक्टर महोदय के निर्देशन में और ज़िला आबकारी अधिकारी अजीत एक्का के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया गया।
सुबह के समय वृत्त प्रभारी आकाश मेश्राम के नेतृत्व में ग्राम सोमाढाना में नाले के किनारे और पानी के अंदर छुपाकर रखे गए महुआ लाहन को बरामद किया गया। प्लास्टिक की पन्नियों और झाड़ियों के भीतर से मिले इस लाहन को मौके पर ही विधिवत नष्ट किया गया।
इसके पश्चात टीम ने ग्राम रोहना खुर्द और ढबेरा में जंगल के भीतर छिपाकर रखे गए बड़े प्लास्टिक ड्रमों में भरे महुआ लाहन को भी नष्ट किया। अंत में ग्राम गंगई में डैम के किनारे पाए गए महुआ लाहन को खोजकर नष्ट किया गया। इस स्थान पर चालू हालत में एक हाथ भट्टी भी पाई गई, जिसे टीम द्वारा तोड़कर नष्ट किया गया। मौके पर तैयार की गई 70 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा भी जब्त की गई।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही में कुल 12 प्रकरण दर्ज किए गए, और करीब 8500 किलोग्राम महुआ लाहन नष्ट किया गया। कार्यवाही में सहायक ज़िला आबकारी अधिकारी कैलाशचंद्र चौहान, भारती गोंड, उपनिरीक्षक अर्चना घोरमारे, आकाश मेश्राम, जीतसिंह धुर्वे, अनिकेत पटेल सहित आबकारी विभाग की टीम सक्रिय रूप से उपस्थित रही।
जिला प्रशासन द्वारा यह सख्त संदेश दिया गया है कि अवैध शराब निर्माण एवं विक्रय में लिप्त तत्वों के विरुद्ध ऐसी कार्यवाहियाँ निरंतर जारी रहेंगी।

