भोपाल, 22 मई 2025: मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत इस वर्ष भी कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप हेतु 25 से 25 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। यह राशि डी.बी.टी. योजना के माध्यम से सीधे छात्रों के बैंक खाते में भेजी जाएगी।
इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। पत्र में बताया गया है कि यह लाभ केवल उन्हीं छात्रों को मिलेगा जिन्होंने 2024-25 सत्र में प्रथम प्रयास में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
हालांकि, पिछले वर्षों के अनुभव के आधार पर यह पाया गया है कि कई बार छात्रों के नाम पर उनके परिवारजनों के बैंक खाते लिंक होने के कारण तकनीकी समस्याएँ आती हैं। इसके चलते छात्रों को समय पर लाभ नहीं मिल पाता। इस बार ऐसी स्थिति से बचने हेतु यह निर्देश दिया गया है कि छात्रों के स्वयं के नाम से संचालित बैंक खातों का विवरण — खाता संख्या, IFSC कोड, शाखा का नाम — एक सप्ताह के भीतर शाला स्तर से शिक्षा पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाए।
इसके अतिरिक्त यह भी निर्देश दिया गया है कि किसी प्रकार की गड़बड़ी से बचने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी किसी जिम्मेदार अधिकारी को इस कार्य के लिए अधिकृत करें।
यह योजना मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में आयोजित समारोह के दौरान पात्र विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण के उद्देश्य से संचालित की जा रही है, जिससे डिजिटल शिक्षा को प्रोत्साहन मिले और छात्र तकनीकी रूप से सशक्त बन सकें।