भारतीय सेना के सम्मान में निकली भव्य पैदल तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के रंग में रंगा पूरा गांव
नवेगांव, जुन्नारदेव (छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश):देश की सीमाओं की रक्षा में समर्पित भारतीय सेना के शौर्य, अनुशासन और बलिदान को सम्मान देने हेतु नवेगांव ग्रामीण क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पैदल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा न केवल देशभक्ति का प्रतीक बनी, बल्कि जनजागरण एवं राष्ट्रप्रेम का सशक्त संदेश भी बनी।
सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ग्रामीण, युवा, किसान, व्यापारी, समाजसेवी, मातृशक्ति एवं सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता तिरंगे को थामे गर्व के साथ कदम से कदम मिलाकर चले। यात्रा की शुरुआत गांव के मुख्य चौराहे से हुई और यह पूरे गांव में भ्रमण करते हुए देशभक्ति के नारों से वातावरण को गुंजायमान करती रही।
“भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” और “जय हिंद” के नारों से गूंजते इस आयोजन ने क्षेत्र में एक नई ऊर्जा का संचार किया। हाथों में तिरंगा, होठों पर जयघोष और हृदय में राष्ट्र के प्रति अटूट श्रद्धा—यही इस यात्रा की पहचान रही।
आयोजन का उद्देश्य
इस जनजागृति यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारतीय सेना के प्रति सम्मान व्यक्त करना, युवाओं में देशसेवा की भावना जागृत करना तथा सामाजिक एकता और जिम्मेदारी का संदेश देना रहा। यह आयोजन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बना।
गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत आयोजन की शोभा बढ़ाने अनेक वरिष्ठ एवं सम्मानित व्यक्तित्व उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख हैं:
भारतीय सेना से: श्री मनीराम जी, नेतराम जी, अमर जी एवं सुनील ठाकुर जी
भाजपा जिला उपाध्यक्ष: श्री योगेश साहू
जनपद अध्यक्ष: श्रीमती सविता भोसम
मंडल अध्यक्ष: श्री भूषण सूर्यवंशी
किसान मोर्चा जिला महामंत्री: श्री सीपतराम यदुवंशी
वरिष्ठ नेता: श्री निर्मल मजूमदार, श्री कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, श्री शिव कुमार अग्रवाल
दमुआ नगर अध्यक्ष: श्री सोनू पाटिल
जिला पंचायत सदस्य: श्री अरुण परते
मंडल महामंत्री: श्री होरीराम यदुवंशी, श्री राजेश कुशराम
मंडल उपाध्यक्ष: श्रीमती मीना उइके, श्री मोहन यदुवंशी, श्री माखन यदुवंशी, श्री मुलेश्वर यदुवंशी
मंडल मंत्री: श्री दौलतराम यदुवंशी
ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी
गांव के वरिष्ठ नागरिक, सरपंच-उपसरपंच, व्यापारी वर्ग, किसान भाइयों और मातृशक्ति की भागीदारी ने आयोजन को जनांदोलन का स्वरूप दे दिया। प्रमुख ग्रामीणों में श्री रामनाथ यदुवंशी, जगदीश यदुवंशी, सुखदेव यदुवंशी, सुरेश यदुवंशी सहित अनेकों उत्साही जन शामिल रहे।
समापन पर देश के नाम संकल्प
यात्रा के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने भारत माता के चरणों में नमन करते हुए देश के प्रति निष्ठा, सेवा और एकता का संकल्प लिया।
जय हिंद! भारत माता की जय!