कराते खेल से बालिका सीखेंगी आत्मरक्षा की कला
जुन्नारदेव पिछले 8 वर्षों की तरह इस वर्ष भी खेल युवक कल्याण विभाग एवं आई मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स अकादमी के तत्वावधान में सेल्फ डिफेंस ग्रीष्मकालीन कराते प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है यह प्रशिक्षण शिविर 1 से 31 मई तक आयोजित किया जाएगा। इस ग्रीष्मकालीन कराते प्रशिक्षण शिविर में लगभग 125 बालक/बालिका खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं इस सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण शिविर में बालिकाओं को खास तौर पर आत्मरक्षा हेतु पंच,किक,ब्लॉक,बेकफीस्ट, काता,कुमिते,लाठी,ओपन हैंड टेक्निक,कांबिनेशन के साथ-साथ कराते खेल के विभिन्न गुरों से अवगत किया जाएगा। इस ग्रीष्मकालीन कराते प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शहर के विद्या देवी शुक्ला महाविद्यालय में शाम 5:00 बजे से 7:00 तक आयोजित किया जाता है इस प्रशिक्षण शिविर में सभी खिलाड़ियों के लिए अनिवार्य रूप से एक घंटा फिजिकल फिटनेस ट्रेनिंग के साथ साथ शहर एवं ग्रामीण सीमाओं का भ्रमण,योगा,मेडिटेशन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएंगा। यह ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मार्शल आर्ट कोच योगेश रुखमांगद के मार्गदर्शन में संचालित किया जाएंगा। इस ग्रीष्मकालीन कराते प्रशिक्षण शिविर के शुभ अवसर पर आई मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स अकादमी के अध्यक्ष निलेश शुक्ला विद्या देवी शुक्ला महाविद्यालय जुन्नारदेव प्राचार्य नीरज जावलकर की गरिमा में उपस्थिति शुभारंभ किया गया।