बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर्स पर गिरा प्रशासन का शिकंजा, ड्रग इंस्पेक्टर ने की ताबड़तोड़ जांच
तामिया।
मीडिया में लगातार आ रही खबरों का असर आखिरकार दिखाई देने लगा है। रविवार को ड्रग इंस्पेक्टर गौरव शर्मा ने तामिया विकासखंड के विभिन्न इलाकों में औचक निरीक्षण कर मेडिकल स्टोर्स की गहन जांच की। इस दौरान उन्होंने एक दुकान से आधा दर्जन संदिग्ध दवाओं के नमूने जांच हेतु जब्त किए।जांच के दौरान निरीक्षक ने दुकानों में रखे गए फ्रीज, दवाओं के क्रय-विक्रय से संबंधित दस्तावेज़ और स्टॉक रजिस्टर की माँग की। अधिकांश दुकानदारों ने दस्तावेज़ उपलब्ध कराए, लेकिन कुछ दुकानों में रिकॉर्ड अधूरे पाए गए। लोटिया ग्राम में तो स्थिति और भी गंभीर पाई गई, जहां दुकानदार एक्सपायर दवाओं के रख-रखाव के संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके।गौरव शर्मा ने सख्त लहजे में कहा कि बिना फार्मासिस्ट के संचालित मेडिकल स्टोर्स को स्पष्ट चेतावनी दी गई है। इसके अलावा जिन दुकानों का लाइसेंस नवीनीकरण नहीं हुआ है, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ड्रग विभाग की इस अचानक कार्रवाई से इलाके के मेडिकल दुकानदारों में खलबली मच गई। कई दुकानदारों ने तो जांच की भनक लगते ही अपनी दुकानें बंद कर दीं। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से मीडिया में लगातार यह खबर प्रकाशित हो रही थी कि तामिया क्षेत्र में बिना लाइसेंस और बिना योग्य फार्मासिस्ट के मेडिकल स्टोर्स धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं।इस खबर के प्रकाशित होते ही प्रशासन हरकत में आया और रविवार को सख्त कार्यवाही कर यह स्पष्ट कर दिया कि अब लापरवाही और नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।