85 पेटी देसी शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
एएसआई कमलेश सत्यार्थी की अगुवाई में बड़ी कार्रवाई, लाखों की शराब जब्त
मनेश साहु जुन्नारदेव । छिंदवाड़ा देहात थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 85 पेटियों में भरी देसी शराब जब्त की है। यह कार्रवाई शुक्रवार तड़के सुबह लगभग 4:00 बजे की गई, जब मोर डोंगरी क्षेत्र से शराब की तस्करी की जा रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार, एएसआई कमलेश सत्यार्थी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 49 वीज़ेड 3606 से अवैध रूप से शराब छिंदवाड़ा लाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने पुआमा के समीप घेराबंदी कर उक्त वाहन को रोका और तलाशी ली। जांच में वाहन से लगभग 4.25 लाख रुपये मूल्य की 85 पेटी देसी शराब बरामद की गई।
इस कार्रवाई में दो आरोपी मौके से गिरफ्तार किए गए हैं—हिमांशु जयसवाल एवं आकाश पिता संतोष मालवीय, दोनों निवासी रामबाग, छिंदवाड़ा के हैं। जबकि कुछ अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2), 34ए एवं 46 आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
इस पूरी कार्रवाई में एएसआई कमलेश सत्यार्थी के साथ प्रधान आरक्षक विष्णु बघेल, आरक्षक शेर सिंह, आरक्षक सौरभ एवं 100 डायल की टीम की अहम भूमिका रही।
पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर लगातार की जा रही कार्यवाही से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।