मनेश साहु जुन्नारदेव। जुन्नारदेव के बावली वार्ड क्रमांक-03 स्थित प्राचीन श्री खण्डेश्वर महादेव मंदिर में भगवान श्री शनिदेव जी का जन्मोत्सव आगामी मंगलवार, 27 मई 2025 को श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाएगा।यह आयोजन शिव नगरी जुन्नारदेव की पावन धरा पर स्थित श्री खण्डेश्वर महादेव मंदिर में रखा गया है, जिसमें पूजन कार्य सुबह 11:51 बजे से विधिवत प्रारंभ होगा। आयोजन समिति के अनुसार यह तिथि शनि जयंती के पावन अवसर पर विशेष पूजन, अभिषेक एवं भंडारे के साथ मनाई जाएगी।कार्यक्रम में गणेश पूजन, पवित्र पिंडी स्वरूप गुप्तेश्वर महादेव का पूजन, मंदिर प्रांगण में स्थित अन्य देवताओं की पूजा और विशेष रूप से शनिदेव जी का तिल तेल से अभिषेक किया जाएगा। पूजन का सम्पादन पंडित श्री सुषील मिश्र (भगवताचार्य) द्वारा किया जाएगा।इसके उपरांत भक्तों के लिए महाप्रसाद (भंडारा) का आयोजन सांय 4 बजे से किया जाएगा, जो भारतीय परंपरानुसार आगंतुकों को प्रदान किया जाएगा।आयोजन समिति ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।
आयोजक:
श्री खण्डेश्वर महादेव सेवा समिति, बावली वार्ड क्रमांक-03, जुन्नारदेव
तहसील जुन्नारदेव, जिला छिंदवाड़ा