सड़क किनारे मुरम (मिट्टी )डालकर की गई खानापूर्ति, स्थायी समाधान की मांग
जुन्नारदेव। : ग्राम पंचायत खैरवानी में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी से आमजन त्रस्त हैं। मुख्य सड़क किनारे प्रतीक्षालय की व्यवस्था न होने के कारण यात्रियों, बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को तीखी धूप में खड़े रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। न तो बैठने की कोई सुविधा है और न ही पीने के पानी की व्यवस्था उपलब्ध है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार सरपंच, सचिव और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई गई, लेकिन आज तक किसी ने संज्ञान नहीं लिया। हाल ही में जब यह मुद्दा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब पंचायत प्रशासन हरकत में आया और महज दिखावे के लिए सड़क किनारे मुरूम डलवाकर खानापूर्ति कर दी गई। यह काम केवल उच्चाधिकारियों को भ्रमित करने और औपचारिकता निभाने हेतु किया गया, जो कि स्थायी समाधान से कोसों दूर है।ग्रामीणों का कहना है कि सिर्फ मुरम डालने से राहगीरों की परेशानी दूर नहीं हो सकती। उनकी मांग है कि पंचायत स्तर पर जल्द से जल्द एक पक्का प्रतीक्षालय बनाया जाए, जिसमें छांव, बैठने की सुविधा और पीने के पानी की व्यवस्था हो।
“हमें रोज धूप में घंटों खड़ा रहना पड़ता है। बुजुर्गों और महिलाओं को सबसे ज़्यादा तकलीफ़ होती है,” — एक स्थानीय नागरिक ने बताया।जनता की उम्मीदें अब उच्च अधिकारियों से हैं कि वे स्वयं इस मुद्दे का संज्ञान लें और आवश्यक कार्रवाई करें।