थाना दमुआ पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार
छिंदवाड़ा (दमुआ)। थाना दमुआ अंतर्गत ग्राम चुरनी चौगान में वृद्ध की हत्या के मामले का पुलिस ने महज दो घंटे में खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की प्रशंसा की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह लगभग 7 बजे चुरनी चौगान निवासी राधेलाल राकेशिया ने पुलिस को सूचना दी कि उनके पिता रूपचंद राकेशिया (उम्र 86 वर्ष) अपने निर्माणाधीन मकान में मृत अवस्था में खून से लथपथ पाए गए हैं। सूचना मिलते ही दमुआ थाना प्रभारी राजेश साहू अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे।
पुलिस द्वारा की गई जांच और साक्ष्य संकलन के आधार पर मृतक के पुत्र राजेश राकेशिया (उम्र 32 वर्ष) को हत्या के संदेह में हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने पैसे की मांग को लेकर पिता से विवाद होने और शराब के नशे में आकर घर में रखी कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या करने की बात कबूल की।
घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को जब्त कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस टीम में थाना प्रभारी राजेश साहू, उनि रामनारायण दाहिया, प्रआर महेंद्र कुमार, आरक्षक सागर डेहरिया, भगवान सिंह, नितिन रघुवंशी तथा एफएसएल की टीम से रोहित शामिल रहे, जिनकी तत्परता से यह कार्रवाई संभव हो सकी।
पुलिस अधीक्षक अजय पांडे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

