जुन्नारदेव — जुन्नारदेव विकासखंड के वार्ड क्रमांक 18 अंतर्गत सुकरी से बेलखेड़ी तक बनाए जा रहे सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता को लेकर गंभीर लापरवाही सामने आ रही है। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कराए जा रहे इस निर्माण में ठेकेदार द्वारा निम्न स्तर की सामग्री का उपयोग किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, निर्माणाधीन पुलिया में कापू की रेत, घटिया गिट्टी और कम गुणवत्ता वाले सीमेंट का प्रयोग हो रहा है। साथ ही पुलिया में लोहे की मात्रा भी मानकों से कम रखी जा रही है, जिससे भविष्य में सड़क और पुलिया की मजबूती पर सवाल खड़े हो सकते हैं। वर्तमान में तीन पुलियों का कार्य चल रहा है, जिनमें से सभी में घटिया सामग्री का खुलकर उपयोग किया जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इस गंभीर अनियमितता को लेकर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी, बावजूद इसके अभी तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने मौके पर जांच नहीं की है, न ही कोई कार्रवाई की गई है।
ग्रामीणों में आक्रोश
ग्राम के अंकित विश्वकर्मा, रोहित शिववंशी, अंकित शिववंशी, संतोष यदुवंशी, मुकेश बरखाने सहित कई ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता की उच्च स्तरीय जांच कर ठेकेदार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सरकार की योजनाओं से खिलवाड़
स्थानीय लोगों का कहना है कि शासन की योजनाओं को धरातल पर उतारने की बजाय ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं और अधिकारियों की निष्क्रियता से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है।
अब देखना यह होगा कि जिम्मेदार विभाग और प्रशासन कब जागता है और इस भ्रष्ट निर्माण पर कार्रवाई होती है या नहीं।

