जुन्नारदेव ------ नगर के शासकीय श्री नंदलाल सूदजी उत्कृष्ट विद्यालय जुन्नारदेव में चतुर्थ श्रेणी में कार्यरत विनोद मोहबिया को विद्यालय परिवार ने भावभीनी विदाई दी 32 वर्ष की सेवा अवधि के पश्चात सोमवार को उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। विद्यालय में आयोजित समारोह में विद्यालय परिवार के मुखिया प्राचार्य सी एस दीक्षित द्वारा उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की गई तथा विद्यालय परिवार द्वारा उन्हें उपहार शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित की गई। इस दौरान सेवानिवृत्ति कर्मचारी के परिवार से उनकी पत्नी शांति महोबिया, पुत्र अमन, आकाश एवं पुत्रवधू आरती महोबिया उपस्थित थे। कार्यक्रम में विद्यालय से प्राचार्य सी एस दीक्षित, वरिष्ठ शिक्षिका वर्षा बंदेवार, माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक संजीव पांडे सहित शासकीय श्री नंदलाल सूद उत्कृष्ट विद्यालय एवं शासकीय कन्या उच्चतर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिका एवं स्टाफ उपस्थित रहा।
सेवानिवृत्त कर्मचारी को दी भावभीनी विदाई
June 30, 2025
0
सेवानिवृत्त कर्मचारी को दी भावभीनी विदाई
Tags

