रात में अंधेरे में गुजर रही जिंदगी, समय रहते सुधार नहीं हुआ तो होगी उच्च अधिकारियों से शिकायत
जुन्नारदेव। जनपद पंचायत जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत कोहनिया में ग्राम सचिव और सरपंच की लापरवाही के कारण विगत 15 से 20 दिनों से गांव की स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं। ग्रामीणों की बार-बार शिकायतों के बावजूद मरम्मत कार्य अब तक नहीं कराया गया है, जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।
गांव के निवासी छोटू यादव, रामदास यादव, शिवचरण यादव, मंगलू यादव, रमेश यादव सहित अन्य लोगों ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों को कई बार मौखिक और लिखित रूप से सूचना दी गई, परंतु न तो कोई पहल की गई और न ही कोई जिम्मेदार मौके पर आया।
रात के समय अंधेरे के कारण बुजुर्गों, महिलाओं और स्कूली बच्चों को आने-जाने में खासी परेशानी हो रही है। साथ ही, असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को भी बढ़ावा मिल रहा है जिससे ग्रामीणों में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत नहीं कराई गई, तो वे जनपद सीईओ, एसडीएम सहित जिले के उच्च अधिकारियों से लिखित शिकायत करेंगे और पंचायत के विरुद्ध सामूहिक प्रदर्शन भी किया जाएगा।

